March 23, 2012

अब हिंदी डॉक्युमेंट को भी स्कैन कर बदलिए टेक्स्ट फाइल में

भारत सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी संस्था Centre for Development of Advanced Computing (C-DAC) ने छापे हुए हिंदी के शब्दों को डिजिटल रूप में बदलने के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया है चित्रांकन (Chitrankan) ये Hindi OCR सॉफ्टवेयर है यानी अब आप किसी हिंदी में लिखे या छापे पृष्ठ को बिना टाइप किये इस सॉफ्टवेयर की मदद से टेक्स्ट के रूप में प्राप्त कर सकते हैं ।

इस टूल के विषय में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें ।



इस मुफ्त औजार का आकार है 10 एमबी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।



एक और लिंक जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं ।

ये लिंक आपको चित्रांकन डाउनलोड पेज पर ले जाएगी जहाँ आप कुछ जानकारियां भरने के बाद डाउनलोड लिंक प्राप्त कर पायेंगे ।



दूसरी अतिरक्त डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

इस लिंक से आपको एक जिप फाइल मिलेगी जिसे अनजिप करने पर Chitrankan फोल्डर और एक टेक्स्ट फाइल मिलेगी । टेक्स्ट फाइल में निर्देश है की पहले chintrakan.ini फाइल को पहले अपने विंडोज ड्राइव (आमतौर पर C ड्राइव ) में पेस्ट कर दें ये chintrakan.ini फाइल आपको Chitrankan फोल्डर के भीतर मिल जाएगी ।

No comments:

Post a Comment

 

© 2011 DO YOU KNOW - Designed by harun | ToS | Privacy Policy | Sitemap

About Us | Contact Us | Write For Us