March 24, 2012

कैसे बनाये अपना खुद का वाइरस

क्या आप अपना खुद का वाइरस बनाना चाहते है? 

अगर हाँ, तो मैं बताता हूँ कि इसे कैसे बनाना है. 


घबराइए नहीं, ये बिलकुल ही नुकसान रहित प्रोग्राम 


है. चलिए शुरू करते हैं:



सबसे पहले स्टार्ट पर क्लिक करे और फिर रन पर 


क्लिक करें.


आपके सामने रन का मेनू खुलेगा, उसमे notepad 

लिख कर इंटर प्रेस करें.


इससे नोटपैड प्रोग्राम खुलेगा.
अब उस नोटपैड में नीचे कि दो लाइने लिखे:


start virus


start virus


अब फाइल को सेव करने के लिए कंट्रोल एस (Ctrl + S) दबाएँ.


फाइल को सेव करने के लिए डेस्कटॉप लोकेशन चुने.


फाइल का नाम "virus.bat" रखें.


उसके नीच "Save as type" मेनू में "All files" चुने.


अब सेव पर क्लिक करें.


आपके डेस्कटॉप पर "virus.bat" नमक एक बैच प्रोग्राम बन जायेगा.


अब इसपर डबल क्लिक कर इसे खोले और इसका मजा लें.


अगर आपका कंप्यूटर हैंग करता है तो घबराएँ नहीं, कंप्यूटर बंद कर के फिर से चालू कर लें.


ये एक नुकसान रहित वाइरस प्रोग्राम है जिसे आप कभी भी डिलीट कर सकते है. 

1 comment:

 

© 2011 DO YOU KNOW - Designed by harun | ToS | Privacy Policy | Sitemap

About Us | Contact Us | Write For Us