March 26, 2012

Google का goggle

ऐसा चश्मा जो कंप्यूटर के मॉनिटर का काम करेगा.

क्या आपको भी मोबाइल मेनिया है और आप हर समय मोबाइल हाथ में रखकर परेशान हो गए हैं. तो आपके लिए गूगल एक अच्छी खबर लेकर आया है. आपकी सारी प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन होगा ठीक आपकी आंखों के सामने. सर्च इंजन कंपनी गूगल इलेक्ट्रॉनिक चश्मे डेवलप कर रही है जिसके माध्यम से इंफार्मेशन डायरेक्ट कंज्यूमर्स की आंखों के सामने आती रहेंगी.  


Lense is like a monitor!
ईयर एंड तक ये चश्में मार्केट में पेश होने हैं. ये चश्में पूरी तरह से स्मार्टफोन की तरह होंगे जिसमें लेंस कंप्यूटर के मॉनिटर का रोल निभाएंगे. कम रेजोल्यूशन के कैमरे वाले इस गूगल चश्मे के जरिए आस-पास की बिल्डिंग्स, प्लेस और एरियाज में खड़े दोस्तों आदि की इंफार्मेशन तुरंत सामने अवेलबल हो सकती हैं. 

गूगल के एक वर्कर ने बताया कि इस चश्मे में गूगल मैप और गूगल कॅगल्स जैसी फैसेलिटिज होंगी. ये चश्में साल के अंत तक 250-600 डॉलर की कीमत पर बिकने लगेंगे. इस चश्मे पर इंफार्मेशन 3जी-4जी कनेक्शन के थू्र अवेलबल होंगी और जीपीएस व कई अन्य सेंसरों के जरिए अपने आस पास की इंफार्मेशन हासिल की जा सकेगी.

Specialities

Cost- 250 से 600 डॉलर
Support- 3 जी एंड 4 जी 
Availbility- गूगल मैप एंड अर्थ
Special feature: मॉनिटर की जगह लैंस 

No comments:

Post a Comment

 

© 2011 DO YOU KNOW - Designed by harun | ToS | Privacy Policy | Sitemap

About Us | Contact Us | Write For Us