April 6, 2012

विंडो को रिपेयर करने का बेहतरीन तरीका



जरूरी बेजोड टिप्स कभी कभी कंप्यूटर में एंटी

वायरस होने के बाद भी वायरस की वजह से आपकी

विंडो में परेशानी आने लगती है उन परेशानी को दूर

करने के लिए बहुत से लोग अपने कंप्यूटर में विंडो

दुबारा से लोड करते है जिसकी वजह से बहुत टाइम

खराब होता है और सारे सोफ्टवेयर दुबारा से लोड करने होते है
लेकिन जैसे मैंने पहले भी कहा है हर परेशानी का

इलाज फोर्मेट करना नहीं होता विंडो में बहुत सी ऐसी ट्रिक होती है जिसका इस्तेमाल कर के हम बिना फोर्मेट करे

भी अपनी विंडो को ठीक कर सकते है आज मैं आपको ऐसी ही ट्रिक बताने वाला हु जिसे करने के लिए आपको

किसी बूटेबल सीडी की जरूरत नहीं पड़ेगी इस ट्रिक का इस्तेमाल आप तब ही करे जब आपको लगे की आपके

कंप्यूटर में वायरस की वजह से कोई प्रोब्लम्ब आ गयी है चलो अप आपको वो ट्रिक बताता हु जो बिना बूटेबल

सीडी के आपकी विंडो को तरोताजा कर देगी सबसे पहले आप Start बटन पर क्लीक करे फिर Run में जाकर

webfldrs.msi टाईप करे इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे आपको Select Reinstall Mode सलेक्ट करना है 

इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे आपको बहुत सारे ओप्संश मिलेंगे आपको सारे ओप्संश पर क्लीक कर के

OK बटन पर क्लीक करना है इसके बाद थोडा सा इंतजार करे आपका कंप्यूटर अपने आप रिस्टार्ट हो जायेगा

और जब खुलेगा तो आपके कंप्यूटर की सारी परेशानी अपने आप दूर हो जाएगी !

नोट- इस ट्रिक का इस्तेमाल तभी करे जब आपको फोर्मेट के अलावा कोई और ओप्संश नजर ना आए और इस ट्रिक को करने से पहले अपने सी ड्राइव डाटा जरुर कॉपी कर ले

No comments:

Post a Comment

 

© 2011 DO YOU KNOW - Designed by harun | ToS | Privacy Policy | Sitemap

About Us | Contact Us | Write For Us