March 23, 2012

एक घंटे में दुनिया में कहीं भी बम गिरा सकेगा अमेरिका

अमेरिका ने एक ऐसे हाइपरसोनिक बम वाहक का सफल परीक्षण किया है जो ध्वनि की गति से पांच गुना तेजी से उड़ सकता है।




पेंटागन के एक प्रवक्ता के मुताबिक इस विमान का परीक्षण हवाई के एक मिसाइल परीक्षण केंद्र से किया गया और ये 2,300 किलोमीटर दूर स्थित क्वाजालीन एटॉल तक आधे घंटे से भी कम समय में पहुंच गया। इस दूरी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत में श्रीनगर से बेंगलुरु शहर की दूरी लगभग इतनी ही है। 

क्या है हाइपरसोनिक 

वैज्ञानिकों का कहना है कि हाइपरसोनिक उस गति को कहा जाता है जो ध्वनि की गति से पांच गुना हो यानी जो एक घंटे में करीब 6000 किलोमीटर की दूरी तय कर सके। इस पैमाने से देखें तो अमेरिका अब जरूरत पड़ने पर एक घंटे में दुनिया के किसी भी हिस्से में हमला कर सकता है। वैसे ऐसा नहीं है कि वैज्ञानिक सिर्फ बम गिराने के लिए इस तरह के प्रयोग कर रहे हैं। ब्रिटेन में वैज्ञानिक एक ऐसे विमान के निर्माण में लगे हुए हैं जो 300 यात्रियों को लेकर 6000 किलोमीटर की गति से उड़ सकेगा। 

No comments:

Post a Comment

 

© 2011 DO YOU KNOW - Designed by harun | ToS | Privacy Policy | Sitemap

About Us | Contact Us | Write For Us