March 23, 2012

मोबाइल में बिना सॉफ्टवेर के किसी भी फाइल को हाइड करें|





किसी भी नोकिया जावा मोबाइल में एक छोटे से ट्रिक की मदद से आप किसी भी फोल्डर को जिसमें फोटो या विडियो हो को ,दुसरो की नज़रो से बचा सकते हैं|


सब से पहले एक फोल्डर जिसके आखिर में .jad लगा हो बना ले,उदाहरण के लिए image.jad 
अब आप जिस फोटो या विडियो को दुसरे की नजरो से छुपाना चाहते हैं उस फाइल को आप image.jad नाम के फोल्डर में रख दें | 

उसके बाद एक और फोल्डर बनायें जिसके आखिर में .jar लगा हो बना लें ,उदाहरण के लिए image.jar 
हो गया आप का काम ख़तम जेसे ही आप दूसरा फोल्डर बनायेंगे .jar के नाम से आप का .jad नाम का फोल्डर जिसमे आप का विडियो या फिर फोटो था दिखना बंद हो जायेगा|
जब आप को छुपा हुवा फोल्डर देखना हो तो .jar नाम के फोल्डर को डिलीट करदें | 
इस तरकीब को हम ने नोकिया X2 में करके देखा है| 

No comments:

Post a Comment

 

© 2011 DO YOU KNOW - Designed by harun | ToS | Privacy Policy | Sitemap

About Us | Contact Us | Write For Us