May 18, 2012

सोशल नेटवर्क पर नाम का जिक्र होते ही रोबोट सूचना देगा

सोशल मीडिया में 
जैसे ही आपका नाम लिया जाएगा, 
सूंघने वाला रोबोट तुरंत आपको इसकी सूचना दे देगा.

एक पुरानी कहावत है कि जब भी कोई व्यक्ति आपके बारे में बातचीत करता है तो आपका कान लाल हो जाता है. लगता है 21वीं शताब्दी में यह कहावत सही साबित होने जा रही है.रोबोट नेटवर्क कनेक्शन से आपको अब पता चल सकता है कि आपके बारे में सोशल मीडिया में कब और कहां बातचीत हुई.ऑली नामक रोबोट लाखों-करोड़ों सोशल मीडिया साईट पर नजर रखता है और जैसे ही उसे आपके नाम का जिक्र किसी भी साईट पर नजर आता है, रोबोट इसकी खबर आपको देता है.
आपके नाम का जिक्र होते ही ऑली से एक इत्र निकलता है और आपको इसकी जानकारी मिल जाती है.
ऑली का निर्माण मिंट नामक कंपनी ने किया है. इसे बेंजामिन रेडफोर्ड के नेतृत्व में तैयार किया गया है.
इस रोबोट को तैयार करने के पीछे विचार यह था कि यह उपकरण इंटरनेट से जुड़ा तो हो, लेकिन उसका परिणाम कंप्यूटर के स्क्रीन पर दिखाई ना पड़ता हो"

No comments:

Post a Comment

 

© 2011 DO YOU KNOW - Designed by harun | ToS | Privacy Policy | Sitemap

About Us | Contact Us | Write For Us