May 21, 2012

एक क्लिक में time और date

(1) नोटपैड या टेक्स्ट फाइल पर काम करते समय F5 'की' दबाकर जहाँ भी आवश्यकता हो,
तात्कालिक समय और तिथि टंकित की जा सकती है।

(2) बड़ा टेक्स्ट एक साथ सेलेक्ट करने के लिये


किसी भी टैक्स्ट एडिटर में बड़ा टेक्स्ट एक साथ सेलेक्ट करने के लिये
टैक्स्ट के प्रारंभ में एक क्लिक करें और फिर शिफ्ट दबाकर अंत में एक बार क्लिक करें।
इससे टेक्स्ट को आसानी से सेलेक्ट किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

 

© 2011 DO YOU KNOW - Designed by harun | ToS | Privacy Policy | Sitemap

About Us | Contact Us | Write For Us