May 8, 2012

गूगल बाबा रास्ता भी बताते हैं

                      

जी हाँ गूगल बाबा रास्ता भी बताते हैं अगर आप सफ़र पर जा रहे हैं या
फिर बस दो स्थानों की दूरी पता करनी हो तो इसे आजमाया जा सकता है ।
वैसे तो Nokia Ovi Maps जैसे टूल अभी मोबाइल पर ही उपलब्ध
हैं पर कंप्यूटर इंटरनेट से गूगल से बेहतर जानकारी शायद किसी के पास नहीं है ।



इसे उपयोग करना बेहद आसान है गूगल का सर्च पेज खोलिए
(google.com या google.co.in कोई भी )
अब आपको ऊपर मेनू बार में MAPS विकल्प पर क्लिक करना है ।
अब आप Google Maps की साईट पर होंगे
यहाँ आपको बाईं ओर Get Direction का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करें ।
अब आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे बॉक्स A में पहले स्थान का नाम और B में दूसरे स्थान का नाम टाइप करें जैसे
A - DHAR
B - INDORE
अब Get Directions बटन पर क्लिक करें
बस दायीं ओर नक़्शे में आपके द्वारा चुने गए स्थानों का मार्ग दिखाई देने लगेगा
और बायीं ओर दोनों स्थानों के बीच की दूरी वैकल्पिक मार्ग और यात्रा में लगने वाला
अनुमानित समय भी दिखाया जायेगा ।

No comments:

Post a Comment

 

© 2011 DO YOU KNOW - Designed by harun | ToS | Privacy Policy | Sitemap

About Us | Contact Us | Write For Us