May 7, 2012

अब कोहरे में भी रेल की रफ़्तार कम नहीं होगी |

अगर आप ठण्ड के दिनों में बिहार या फिर उत्तरी 

भारत में रेल के द्वारा सफ़र करते है तो 
आप के लिए एक खुश खबरी है|

















ठण्ड के दिनों में कोहरे के कारण उत्तरी भारत में 







रेल गाड़िया अक्सर बहुत देर से चलती है क्यों की ड्राईवर और गार्ड, 


सिग्नल को ठीक से नहीं देख पाते है घने कोहरे के वजह से|अब रेलवे ने 


कोहरे से मुकाबला करने की तयारी कर ली है ,जी हा बहुत जल्द उत्तरी 


भारत में चलने वाली रेल गाडियों में B C B यानि "ब्राड सर्किट ब्रेकिंग" 


सिस्टम नामक उपकरण लगने जा रहा है जिस के द्वारा ड्राईवर और गार्ड 


बहुत आसानी से घने कोहरे में भी सिग्नल को बहुत आसानी से देख 


सकते है|




B C B यानि "ब्राड सर्किट ब्रेकिंग" केसे काम करता है:




"ब्राड सर्किट ब्रेकिंग" सिस्टम की मदद से रेलवे ड्राईवर को अगले 


क्रासिंग के सिग्नल की जानकारी मिल जाती है,ये सिस्टम ड्राईवर को ये 


भी जानकारी देता है की जिस ट्रेक पर रेलगाड़ी जा रही है उस पर कोई 


और रेल गाड़ी तो नहीं आ रही है |इस सिस्टम के लग जाने से रेल 


दुर्घटना बहुत हद तक कम हो जाईगी और कोहरे में भी रेल की रफ़्तार 


कम नहीं होगी |

No comments:

Post a Comment

 

© 2011 DO YOU KNOW - Designed by harun | ToS | Privacy Policy | Sitemap

About Us | Contact Us | Write For Us