March 25, 2012

ओपन ऑफिस

ओपन ऑफिस


ओपन ऑफिस एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है,जो एक ऑफिस में इस्तेमाल होने वाले सभी उपयोगी सॉफ्टवेयरों का कलेक्शन है। जिस तरह से माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम में माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस होता हैठीक उसी तरह का एप्लीकेशन ओपन ऑफिस का भी है।


दोनों में फर्क केवल आपकी जेब पर पड़ने वाले भार का हैक्योंकि माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस जहां खरीदा जाता है या फिर आप अपने कंप्यूटर में नकली माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस का प्रयोग करते हैवहीं ओपन ऑफिस बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है। ऐसा इसलिएक्योंकि यह ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है। ओपन ऑफिस को सबसे पहले 1980 में जर्मनी में स्टार डिवीजन कंपनी ने बनाया थाफिर कुछ सालों के बाद 1999 में सन माइक्रोसिस्टम ने इसका अधिग्रहण कर लिया और 2000 में यह बाज़ार में आया। सन माइक्रोसिस्टम द्वारा ओपन ऑफिस को लाने का मकसद ऑफिस जैसे महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर को लोगों को मुफ्त उपलब्ध कराना और माइक्रोसॉफ्ट के बढ़ते एमएस ऑफिस के बाज़ारू मूल्य को खत्म करना था। ओपन ऑफिस को बेहतर से बेहतर बनाने में ओपन सोर्स पर काम करने वाली अन्य कंपनियां भी आगे आ गईंजैसे रेड हैटनॉवेलआईबीएमगूगल इत्यादिलेकिन इसका मुख्य डेवलपर ओरकल ही माना जाता है।
ओपन ऑफिस को सबसे पहले 1980 में जर्मनी में स्टार डिवीजन कंपनी ने बनाया थाफिर कुछ सालों के बाद 1999 में सन माइक्रोसिस्टम ने इसका अधिग्रहण कर लिया और 2000 में यह बाज़ार में आया। सन माइक्रोसिस्टम द्वारा ओपन ऑफिस को लाने का मकसद ऑफिस जैसे महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर को लोगों को मुफ्त उपलब्ध कराना और माइक्रोसॉफ्ट के बढ़ते एमएस ऑफिस के बाज़ारू मूल्य को़ खत्म करना था।
ओपन सोर्स किसी भी कंप्यूटर और किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर आसानी से इंस्टॉल हो जाता है। यह माइक्रोसॉफ्ट के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम और लाइनक्सएप्पल मैक आदि सब पर चलता है। फिलहाल भारत में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 आठ पैकेजों में उपलब्ध है:
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 होम एंड स्टूडेंट डब्ल्यू आई एन 32 इंग्लिशजिसकी क़ीमत है3,861 रुपये
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम एंड स्टूडेंट हिंदीक़ीमत 3,500 रुपये
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 स्टूडेंट एडिशन इंग्लिशक़ीमत 14,000 रुपये
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 स्टैंडर्ड एडिशन हिंदीक़ीमत 14,512 रुपये
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 प्रोफेशनल एडिशन इंग्लिशक़ीमत 15,600 रुपये
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 प्रोफेशनल एडिशन हिंदीक़ीमत 17,500 रुपये
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 स्मॉल बिजनेस एडिशन इंग्लिशक़ीमत 12,400 रुपये
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस अल्टीमेट 2007 डब्ल्यू आई एन 32 इंग्लिशकीमत 24,714 रुपये
मतलब अगर देखा जाए तो माइक्रोसॉफ्ट एक ही सॉफ्टवेयर के पैकेज में थोड़े बहुत फेरबदल करके मनमाने ढंग से आम कंप्यूटर यूजर से लेकर भारत सरकार तक को ठग रही है और इस तरह भारत से करोड़ों रुपये अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को जा रहे हैं। अगर एक ही एप्लीकेशन के लिए माइक्रोसॉफ्ट की जगह ओपन ऑफिस का इस्तेमाल किया जाए तो देश के करोड़ों रुपये बहुत आसानी से बचाए जा सकते हैं।

ओपन ऑफिस के सॉफ्टवेयर पैकेज में सॉफ्टवेयर हैं

  • राइटर : यह बिल्कुल माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की तरह हैजहां हम वर्ड फॉरमेटिंगएडिटिंगमेल मर्ज इत्यादि आसानी से कर सकते हैं राइटर में हम माइक्रोसॉफ्ट के किसी भी वर्ड डॉक्यूमेंट को ओपन और सेव कर सकते हैं इसमें पीडीएफ में भी सेव करने का विकल्प दिया गया है
  • सीएएलसी : यह माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की तरह हैजहां स्प्रेडशीटवर्कबुकशीटग्राफडाटा एनालिसिस और छोटा डाटा बेस भी बनाते हैं
  • इम्प्रेस : यह माइक्रोसॉफ्ट प्रेजेंटेशन का हूबहू रूपांतरण है इसमें बिजनेस स्लाइड शो एक फॉरमेट से दूसरे फॉरमेट में कन्वर्ट कर सकते हैं
  • ड्रा : यह एमएस पेंट से भी एडवांस हैजहां पेंटिंग के साथ-साथ वेक्टर ग्राफिक्स का भी काम कर सकते हैं
  • मैथ : इस सॉफ्टवेयर का उपयोग गणित के फार्मूले बनानेउनकी जांच करने और गणित के फार्मूले लिखने के लिए किया जा सकता है इसके अलावा इसमें माइक्रोसॉफ्ट इक्वोशन एडिटर की तरह काम किया जा सकता है

ओपन ऑफिस इस्तेमाल करने के लाभ

  • क्विक इंस्टॉल : यह बिना किसी झंझट के तुरंत इंस्टॉल हो जाता है
  • नो लाइसेंस फी : ओपन सोर्स होने की वजह से यह मुफ्त उपलब्ध हैजिसे लेजर जनरल पब्लिक लाइसेंस के तहत दिया जाता है
  • क्रॉस प्लेटफॉर्म : किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर आसानी से चलता है यह माइक्रोसॉफ्ट के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम और लाइनक्सएप्पल मैक सब पर चलता है
  • लैंग्वेज सपोर्ट : यह लगभग 110 से भी अधिक भाषाओं को सपोर्ट करता है
  • फाइल कम्पैटिबिलिटी : माइक्रोसॉफ्ट की कोई भी वर्ड फाइलपीडीएफओडीएफ इत्यादि ओपन और एडिट कर सकते हैं
  • कस्टमाइजेशन : इस सॉफ्टवेयर के साथ प्रोग्रामिंग एडिटर भी होता हैजहां हम कोड लिखकर अपने काम के अनुसार किसी भी नए फंक्शन को जोड़ सकते हैं
  • फ्रिक्वेंटली अपडेट : ओपन ऑफिस लगभग साढ़े चार लाख लोगों द्वारा बनाया जाता हैइसलिए यह जल्दी- जल्दी नए फंक्शन के साथ अपडेट होकर लोगों के बीच उपलब्ध होता रहता है
  • बग रिपोर्टिंग : बग रिपोर्टिंग एक सॉफ्टवेयर एरर शामिल करने का तरीक़ा हैजो सीधे इसके डेवलपर को मिल जाता है और डेवलपर बग को समझ कर उसका सोल्यूशन निकालता है
ओपन ऑफिस सॉफ्टवेयर इंटरनेट से ही डाउनलोड किया जा सकता है। इस तरह से इंटरनेट से डाउनलोड करके आप भी देश का पैसा बाहर जाने से बचा सकते हैंइसके साथ ही बेहतर एप्लीकेशंस के साथ एडवांस सॉफ्टवेयर मुफ्त पा सकते हैं।
 इस सॉफ्टवेयर को आप इसकी वेबसाइट से यहाँ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है

No comments:

Post a Comment

 

© 2011 DO YOU KNOW - Designed by harun | ToS | Privacy Policy | Sitemap

About Us | Contact Us | Write For Us