कल्पना कीजिए यदि आपका कंप्यूटर आपके मन में जो आए वह अपने-आप कर दे है न यह हैरतअंगेज बात जी हाँ, जल्दी ही आपका यह सपना सच होने वाला है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कंप्यूटर ईजाद करने के लिए तैयारी आरंभ कर दी है। आपके दिमाग को पढ़कर बिना किसी माउस की मदद से वह काम करेगा जो आप सोचेंगे।
वैज्ञानिकों की प्रारंभिक जाँच में सकारात्मक परिणाम के संकेत मिले हैं शोधकर्ताओं के अनुसार नई तकनीक शब्द पैटर्न पर ही काम किया है।
इंटेल लेबोरेटरी के वरिष्ठ शोधकर्ता डीन पोमेरेल्यू ने बताया कि फिलहाल नई तकनीक में दिमागी गतिविधियों की और अधिक विस्तृत चीजों की जरूरत है जो बहुत भारी हैं इसमें मैगनेटिक रिजोनेंस स्कैनर की जरूरत है।
No comments:
Post a Comment