May 4, 2012

पेन Drive से बूटिंग- है ना कमाल



पेन ड्राइव को बूटेबल बनाकर उसके द्वारा हार्ड डिस्क के पार्टीशन बनाने एवं फोर्मेट 


करके winxp इंस्टाल करने के लिए आप को जिन चीजों की आवश्यकता होगी वो 


निम्न प्रकार हे | काम आरम्भ करने से पहले ये सारी चीजे आपके पास होनी चाहिए |








.पेन ड्राइव कम से कम १ GB |

.winxp की cd जिसके द्वारा आप आज तक winxp इंस्टाल करते आये हे | इस पूरी cd की सारी फाइल्स और फोल्डर को ctrl +A द्वारा सिलेक्ट करके अपने कम्प्यूर में एक फोल्डर बनाकर कोपी कर लीजिये |
.आप यह सुनिश्चित कर ले की आपके कम्प्यूटर का bios , usb पेन ड्राइव द्वारा बूट होने को support करता हे अथवा नही |
इस कार्य के लिए आपको जिन utilities की आवश्यकता होगी 

उसकी  लिंक ये है 


 में लिंक नीचे भी  रहा हूँ | 
http://www.mediafire.com/?sharekey=5…a154af670496da
अब इस डाउनलोड की हुयी फाइल किसी भी ड्राइव में जाकर extract कीजिये | इसको खोलने पर आपको एक फाइल मिलेगी जिसका नाम होगा USB_MultiBoot_10.cmd .आपको केवल इस फाइल पर ही डबल क्लिक करना हे | वास्तव में यह एक बेच फाइल हे जिसमे सारी कमांड्स एक एक करके क्रम में लिखी गयी हे |


एक आवश्यक बात-इस फोल्डर में कई सारी प्रोग्राम फाइल हे उन को डबल क्लिक बिलकुल न करे |

No comments:

Post a Comment

 

© 2011 DO YOU KNOW - Designed by harun | ToS | Privacy Policy | Sitemap

About Us | Contact Us | Write For Us